
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर CM शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। सुठालिया और टेम परियोजना के तहत डूब में आने वाले गुना, राजगढ़, विदिशा और भोपाल जिले के प्रभावित किसानों के प्रतिनिधि उनके साथ थे। उन्होंने सीएम के सामने डूब प्रभावितों की समस्याएं रखीं। सीएम ने इसे लेकर उचित कदम उठाने का भरोसा दिया।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने अपनी परेशानी बता दी है। अब समाधान तब निकलेगा, जब उस पर कार्रवाई होगी। कमलनाथ ने कहा कि सिंचाई परियोजना से प्रभावित किसानों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। मेरे नहीं दिग्विजय के नेतृत्व में मुलाकात हुई। किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है इसके बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।