जबलपुरमध्य प्रदेश
हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शहर की डॉ वाणी आहलुवालिया ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
जबलपुर,यशभारत। हरिद्वार में आयोजित जी 20 कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय सी-20 एसडीजी 16 प्लस एवं प्रमोटिंग सिविक स्पेस कार्यक्रम में शहर की डॉ वाणी आहलुवालिया ने महिला सशक्तिकरण से स्वाबलंबन विषय पर उद्बोधन दिया। इस दौरान डॉ वाणी आहलुवालिया ने एकल अरोग्य योजना के कार्य के बारे में बताया और कहा कि गांव में महिलाओं को प्रशिक्षित करके यह योजना सफल तरीके से संचालित की जा रही है।
समारोह में उनसे कुछ मुद्दों पर सुझाव भी लिए गए जो सेके्रटेरियट भेजे गए हैं और पीएमओ से विश£ेषण के बाद उन्हें जी-20 में भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार डॉ वाणी आहलुवालिया वर्तमान में एकल अरोग्य योजना की राष्ट्रीय सचिव और विश्व हिंदू परिषद मप्र, छग की महिला प्रन्यासी हैं।