Citroen C3 Aircross चार्मिग लुक में Maruti के पीछे आफत लगाने आ रही है, फर्राटेदार फीचर्स और कड़क इंजन में देखे कीमत
Citroen C3 Aircross चार्मिग लुक में Maruti के पीछे आफत लगाने आ रही है, फर्राटेदार फीचर्स और कड़क इंजन में देखे कीमत

Citroen C3 Aircross चार्मिग लुक में Maruti के पीछे आफत लगाने आ रही है, फर्राटेदार फीचर्स और कड़क इंजन में देखे कीमत जी हाँ ऑटो मार्केट में 7-सीटर एमपीवी कारों की खूब डिमांड काफी चल रही है और खूब बिक में भी दिख रही है। साथ ही इस बाजार में अर्टिगा, इनोवा और कैरेंस जैसी कारों की अच्छी खासी डिमांड हो रही है। इसी के चलते अब सिट्रोन (Citroen) ने भी अपनी एक
Citroen C3 Aircross चार्मिग लुक में Maruti के पीछे आफत लगाने आ रही है, फर्राटेदार फीचर्स और कड़क इंजन में देखे कीमत

हाल ही में फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोन (Citroen) ने भारत में अपनी 7 सीटर कार सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) को पेश किया गया यही। जो की सेवन सीटर कारो में एक अच्छा विकल्प बन चूका है। वही इसके शानदार माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 18.5kmpl का सॉलिड माइलेज भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़िए :- Honda Hornet 2.0 Bike मोहल्ले में अपनी शान बनानी है तो खरीदे अब हौंडा की बेहतरीन बाइक के साथ और भी मिलेगा इसमें कुछ ख़ास

Citroen C3 Aircross में शामिल है प्रीमियम फीचर्स
अब बात करते है इसके Citroen C3 Aircross में मिलने वाले प्रीमियम फीचर्स की तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर ,एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे रॉयल फीचर्स शामिल है।
यह भी पढ़िए :- बुजुर्गो के जमाने में रफ़्तार पकड़ती थी Yamaha RX 100 बाइक, अब के जमाने में अपडेट के साथ दिखी इस खतरनाक लुक

Citroen C3 Aircross में मिलेंगे कड़क वाला मजबूत इंजन
अब बात करते है इसके Citroen C3 Aircross में मजबूत इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 110 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट पैदा करता है। साथ ही वही इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
Citroen C3 Aircross चार्मिग लुक में Maruti के पीछे आफत लगाने आ रही है, फर्राटेदार फीचर्स और कड़क इंजन में देखे कीमत

Citroen C3 Aircross की जानिए कीमत
अब बात करते है इसके कीमत की तो Citroen C3 Aircross की कीमत 9.99 लाख रुपये में कंपनी ने लांच किया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम में दी गयी है।साथ ही इस गाड़ी का मुकाबला मारुति अर्टिगा और टोयोटा रूमियन जैसे कारो से किया गया है।
यह भी पढ़े :-
बहुत आंनद आता है TVS और Hero को छोड़ Honda की इस धाकड़ बाइक में, झन्नाट फीचर के साथ जाने कीमत