सागर जिले के ग्राम मेहर में दूषित पानी पीने के बाद हैजा का प्रकोप : दर्जनों पीड़ित आदिवासी मरीज अस्पताल में भर्ती
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ सागर जिले के निकटवर्ती ग्राम मेहर में दूषित पानी पी लेने से हैजा का प्रकोप फैल गया है। जिससे आदिवासी समुदाय के 70 से अधिक पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है। हैजा पीड़ितों मैं अधिकांश छोटे बच्चे हैं।
नरयावली विधानसभा क्षेत्र में मेहर ग्राम के आदिवासी मोहाल नारायणपुरा में दूषित पानी पीने के बाद ग्राम में हैजा फैलने से 70 से अधिक मरीज सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं जिनमें कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का सरकारी अमला ग्राम में पहुंच गया है और पीड़ित ग्रामवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल तथा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सहित निजी अस्पतालों में भी भर्ती किया गया है। हैजा पीड़ितों में सबसे अधिक संख्या बच्चों की बताई जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने प्रशासन से चर्चा कर पीड़ित मरीजों का गंभीरता से इलाज करने तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरे समय ग्राम में तैनात करने के निर्देश दिए हैं।