जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सागर आयेंगे: रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शुक्रवार 27 सितंबर को एक दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंच रहे हैं। वे सागर के पीटीसी ग्राउंड मैदान पर रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे एवं उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे सागर हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां से वे कार्यक्रम स्थल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां रीजनल इंडस्ट्रीज एनक्लेव का उद्घाटन करेंगे एवं उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। वे कार्यक्रम के समापन उपरांत 5:45 पर सागर हेलीपैड से भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार की खाद्य उपभोक्ता संरक्षण एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन समेत जिले के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।