जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

आईएसआईएस  मॉड्यूल, जबलपुर के युवकों की चार्जशीट कोर्ट में

धार्मिक स्थलों में नौजवानों को कट्टरपंथी बनानेका करते थे प्रयास

2 20

जबलपुर।  राष्ट्र्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को  अंतराष्ट्र्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के जबलपुर मॉड्यूल के चार सदस्यों से संबंधित चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। शहर के चार युवकों पर देशभर में हिंसक साजिश रचने के आरोप है।
यह साजिश इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के जरिए अपनी जमीनी दावाह कार्यक्रम और मुख्तलिफ सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से भोले-भाले नौजवानों को कट्टरपंथी बनाने के लिए कोशिश कर रहे थे।
एनआईए ने  एक विशेष अदालत में दायर आरोप पत्र में किया गया है। अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन की विचारधारा से प्रेरित थे और प्रमुख नेताओं सहित लोकतांत्रिक संस्थानों और व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे।
अगस्त में किया था गिरफ्तार-विदित होकि एनआईए ने भातीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) की संबंधित धाराओं के तहत मई में सयैद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया था। इसके बाद चौथे आरोपी कासिफ खान को एनआईए ने अगस्त में गिरफ्तार किया था।षडय़ंत्र रचने धार्मिक स्थलों का करते थे उपयोग एनआईए ने कहा कि मॉड्यूल स्थानीय धार्मिक स्थानों और घरों में बैठकें आयोजित कर रहा था और आईएसआईएस नेतृत्व के इशारे पर हिंसक हमले कर के देश में आतंक फैलाने की योजना बना रहा था। वे धन इक_ा करने, आईएसआईएस प्रचार सामग्री का प्रसार करने, युवाओं को प्रेरित करने और भर्ती करने और घातक हथियार खरीदने में भी लगे हुए थे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu