Chargawan Murder Case:सल्फास की शीशी के साथ टोला पिपरिया में मिली हत्यारे की लाश
चरगवां के ग्राम क्लोन में किशोरी की हत्या का मामला रात में बकरी चराने वाले से पीने के लिए मांगा था पानी
Chargawan Murder Case: चरगवां थानांतर्गत ग्राम क्लोन में 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकू से हत्या करने के बाद फरार आरोपी की लाश शनिवार सुबह टोला पिपरिया गांव के नाले में मिली है। पुलिस को मृतक की जेब से सल्फास की गोलियों की शीशी भी मिली है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्यारे यशवंत लोधी ने सुसाइड किया है। बहरहाल पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है। इस संबंध में एएसपी सोनाली दुबे ने यशभारत को बताया कि हत्यारे के जेब में सल्फास की शीशी मिली थी जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। साथ ही उन्होनें बताया कि टोला पिपरिया में बीती रात हत्यारा यशवंत लोधी पहुंचा था और एक बकरी चराने वाले से पानी मांग रहा था। ये जानकारी ग्रामीण ने पुलिस को दी और जब पुलिस ने आज सुबह तलाश की तो यशवंत की लाश पुलिस को मिली। विदित हो कि चरगवां के ग्राम क्लोन में यशवंत ने दो दिन पहले 16 साल की किशोरी के घर में घुसकर चाकू के हमले से उसकी हत्या कर दी थी।