जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
अमानक नम्बर वाले 14 सौ ज्यादा वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही, 7 लाख से ज्यादा समन शुल्क वसूला

जबलपुर यशभारत ।प्रायः देखा गया है कि, अपराधियों द्वारा बिना नम्बर /आडे तिरछे अमानक नम्बर के वाहन का उपयोग कर वारदात की जाती है इसके साथ ही कई लोग वाहनों में जानबूझ कर, शौकिया तौर पर नम्बर नहीं डलवाते है जिसे दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को विशेष अभियान के तहत आडे-तिरछे अमानक नम्बर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया ।
आदेश के परिपालन में शहर/देहात के थानों की पुलिस के द्वारा जून को चैकिंग प्वाइंट लगाये जाकर चैकिंग करते हुये अमानक नम्बर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कुल 1411 चालनी कार्यवाही करते हुये 7 लाख 5 हजार 500 समन शुल्क वसूल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक उपाध्याय ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एच.एस.आर.पी.) को वाहनों में लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिन वाहनों में एच.एस.आर.पी. नम्बर प्लेट नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम सी.एम.व्ही.आर. 1989 नियम 50 के तहत जुर्माना देना होगा। एच.एस.आर.पी. नम्बर प्लेट एल्यूमीनियम की बनी होती है इसमे वाहन का 7 अंको का यूनिक डिजिटल कोड दर्ज होता है, इस कोड के माध्यम से दुर्घटना होने पर वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है। जिन दुपहिया/चार पहिया वाहनों में एच.एस.आर.पी. नम्बर प्लेट नहीं लगी है, एच.एस.आर.पी. नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवायें । *
शहर एवं देहात के थानों के द्वारा चैकिंग प्वाइंट लगाया जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।