गढ़ा में युवक के सुसाइड के बाद चक्काजाम : पत्नी ने कहा – पड़ोसियों की प्रताडऩा से तंग आकर पति ने जान दे दी
-अब मेरे बच्चों का पालन कौन करेगा
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के शारदा चौक में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर मौके पर कार्रवाई की मांग की। मृतक की पत्नी ने कहा कि पड़ोसियों ने जमकर गालियां दी, जिससे पति ने दहशत में आकर मौत को गले लगा लिया। अब उसके दो बच्चों का पालन कौन करेगा। मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार ने पीडि़तों को समझाइश दी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर ट्रेफिक बहाल हो सका।
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि धमेन्द्र पटैल शारदा चौक साहू मोहल्ले निवासी 37 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मृतक पड़ोसियों से प्रताडि़त था। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने चक्काजाम किया था, लेकिन समझाइश के बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया है। मौके पर पहुंची तहसीलदार श्रीमति रश्मी चौधरी ने भी मृतक के बच्चों को सरकारी योजनाओं में पूरा लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है। मामले की कार्रवाई की जा रही है।