सात लाख की रिश्वत लेते हुए सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर को सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा
दमोह की पान मसाला कंपनी पर कमिश्नर ने 19 मई को मारा था छापा, एक करोड़ मांगे 45 लाख में सौदा हुआ तय

जबलपुर।
दमोह की केजीएफ मसाला कंपनी जिस पर 19 मई को सेंट्रल जीएसटी का छापा पड़ा था छापा पड़ने के बाद जीएसटी टीम द्वारा उसके ऑफिस को पूरा सील कर दिया गया था ।इस दौरान सेंट्रल जीएसटी टीम द्वारा एक करोड़ की रिश्वत मांगी गई थी जहां पर 45लाख रुपए में सौदा तय हुआ और जीएसटी की फीस 10 लाख देनी थी और 35लाख रिश्वत थी जिसके बाद पान मसाला कंपनी के डायरेक्टर त्रिलोक चंद सैन डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ कपिल कांमले को 25लाख दे चुका था। आज बकाया राशि ₹700000 लेकर ऑफिस पहुंचा और उसके बाद पैसा देते वक्त सीबीआई की टीम आ धमकी।
और डिप्टी कमिश्नर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
पूरी टीम रिश्वतखोरी में शामिल
मामले से संबंधित पीड़ित ने बताया कि जीएसटी की कम से कम 10 से 12 लोग ने मिलकर छापा मारा था जिसमें इसमें बड़े अधिकारी इंस्पेक्टर और निचले क्रम टीवी कर्मचारी शामिल है पैसा देने के उपरांत बड़ी दिलेरी से ये नोट गिन रहे थे