CBSE बोर्ड 10 वीं में दिव्यांश कौरव ने 96% एवं विनायक कौरव ने 94% प्रतिशत से किया टॉप

गोटेगांव/नरसिंहपुरl जिले के गाडरवारा सी.बी.एस.सी. बोर्ड द्वारा मंगलवार को 10वी और 12वी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा अंतर्गत आने वाले ग्राम सडूमर के निवासी शिक्षक दिनेश कौरव के पुत्र विनायक कौरव ने न्यू ऐज पब्लिक स्कूल गाडरवारा से 10वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की वही एम०पी०ई०वी० कॉलोनी गाडरवारा निवासी एडवोकेट विक्रांत कौरव के पुत्र दिव्यांश कौरव ने पी०एम० श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी में 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय संस्था, शिक्षकों, माता-पिता, अभिभावकों सहित क्षेत्र और समाज का नाम गोरवान्वित किया है।
वही विनायक कौरव के अच्छे परिणाम प्राप्त होंने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक वरिष्ठजन, विद्यालय के शिक्षकों सहित सभी अभिभावकों ने बड़े खुशी के साथ अपना आशीर्वाद देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।