अंबिका ट्रेडर्स के खिलाफ जीएसटी की कार्रवाई का मामला.. 20 लाख रुपए पेनाल्टी लगाकर कराए जमा , आधी रात तक चली जांच
जबलपुर,यशभारत। अंबिका ट्रेडर्स की दो दुकानों और एक गोदाम को सील करने के बाद जीएसटी की टीम ने बीती देर रात 12 बजे तक कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान जीएसटी की टीम ने अंबिका ट्रेडर्स के संचालक अशोक दासवानी पर 20 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाकर उक्त राशि जमा कराई। इस संबंध में असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जी एस टी प्रकाश सिंह बघेल ने बताया कि अभी तक की हुई जांच में अंबिका ट्रेडर्स द्वारा करीब 50 लाख से 1 करोड़ की टैक्स चोरी की बात सामने आई है। अंबिका ट्रेडर्स के संचालक अशोक दासवानी से यह राशि भविष्य में जमा कराई जाएगी। इस दौरान संचालक को हिदायद दे दी गई है कि भविष्य में वह टैक्स चोरी न करे। विदित हो कि गत दिवस जीएसटी की टीम ने सील की गई दो दुकानों और एक गोदाम में पहुंचकर कंप्यूटर में रखा डाटा एकत्रित किया था। जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम अभी भी स्टॉक के मिलान के साथ दस्तावेजों को जप्त कर जांच कर रही है। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को जीएसटी की टीम ने करमचंद्र चौक स्थित अंबिका ट्रेडर्स की दुकानों पर पहले छापा मारा था और फिर जांच आगे बढ़ी थी तो टीम ने अंबिका ट्रेडर्स की दो दुकानों और एक गोदाम को सील कर दिया था। जानकारी के अनुसार अंबिका ट्रेडर्स की करमचंद चौक पर एक दुकान, चौथा पुल के पास जबलपुर का बड़ा अंबिका क्लासिको शोरूम और विनीत कंपाउंड स्थित गोदाम है।