कैंट बोर्ड ने की कार्रवाई तो व्यापारियों ने सड़क पर फेंकी सब्जियां, सदर से गोरखपुर मार्ग पर कैंटोनमेंट बोर्ड की कार्रवाई
जबलपुर यश भारत। कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा मंगलवार को विरमानी पेट्रोल पंप सदर से गोरखपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। जहां सब्जी की दुकान है लगी हुई थी। कार्रवाई के दौरान व्यापारियों द्वारा बिना किसी सूचना के कार्रवाई करने का आरोप लगाया इसके विरोध में उन्होंने दुकानों में रखी हुई सब्जियां सड़क पर फेक थी। वही कैंट बोर्ड के अधिकारियों का कहना था कि उन्होंने पहले भी कई बार दुकान संचालकों को नोटिस दिया हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी दुकान अलग नहीं की। जिसके चलते ट्रैफिक में अवरोध हो रहा था। वहीं दुकान संचालकों का कहना है कि वह पिछले 50 साल से यहां अपनी दुकान लगाते आए हैं और उनके परिवार का भरण पोषण इन्हीं दुकानों से होता है। जो की रोड से बहुत दूर है और ट्रैफिक में कोई समस्या खड़ी नहीं करते । कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।