आम चुनाव में जल्द से जल्द हो प्रत्याशियों का ऐलान, पीसीसी की बैठक में पदाधिकारियों ने उठाई मांग
BHOPAL. मंगलवार को भोपाल में पीसीसी दफ्तर में प्रदेश से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारियों और प्रभारियों ने प्रदेश नेतृत्व के सामने यह मांग उठाई है कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का ऐलान जल्द से जल्द कर दिया जाए। ताकि पार्टी प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा जनता से जुड़ सकें और घर-घर पहुंचकर लोगों से मिल सकें।
सूत्रों की मानें तो जिला अध्यक्षों ने पार्टी नेतृत्व को आगाह किया है कि विधानसभा चुनाव में जो गलती हो चुकी है, उसे आम चुनाव में दोहराया नहीं जाना चाहिए। विधानसभा चुनाव में तय था कि सितंबर की महीने में सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे लेकिन ऐसा हो न सका। कम से कम अब आम चुनाव में समय रहते प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएं। बैठक में पदाधिकारियों ने अपनी भड़ास भी खूब निकाली है।
ये रहे शामिल
इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, ओमकार मरकाम और गोविंद सिंह भी मौजूद रहे।