जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

राजस्थान से आया था डिजिटल अरेस्ट का कॉल, सायबर के साथ विजय नगर पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे सैलून कर्मचारी  के मामले मेेंं सायबर के साथ विजय नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक की जांच में यह बात सामने आई कि साइबर ठग ने राजस्थान से कॉल किया था। पुलिस की टीमें अब ठग की पड़ताल में जुट गई है। कॉल धारक कौन था और कहां का रहने वाला है इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर छाबनीन की जा रही है।
विदित हो कि  सिल्क एण्ड सॉल्ट सैलून में काम करने वाले पवन कुमार कॉपसे के पास एक अज्ञात नम्बर से फोन आया था जिसने अपने को पुलिस अधिकारी बताकर कहा कि आपकी आईडी के माध्यम से एक्स-विडियो नामक ऑनलाईन साईट पर विडियो कॉल हुई है और तुम्हारी   सेक्सटॉशर्न  संबंधी आपत्तिजनक वीडियो बना ली गई है जिसकी रिपोर्ट दर्ज है धमकाने के बाद पैसे की मांग की। जिसके बाद 14500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए  थे।  इसके बाद 24000 और ट्रांसफर किए गये।  लगातार पैसे के लिए कॉल आ रहे थे जिसमे बैकग्राउंड में पुलिस सायरन की आवाज एवं वायरलेस सेट से बात करने की आवाज भी आ रही थी बाद में मामला जबलपुर रेंज डीआईजी रहे तुषारकांत विद्यार्थी तक पहुंचा था। जिन्होंने न केवल पीडि़त को साइबर फ्रॉड से अवगत कराया बल्कि  कॉलर से बात कर उसे बताया गया कि आप पुलिस अधिकारी से बात कर रहे हैं और पुलिस की निशानदेही में आ गए हैं आपके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी यह सुनते ही फ्रॉड व्यक्ति द्वारा तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया गया था।  सायबर सेल जबलपुर द्वारा ऑनलाईन सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कि गई जिसके माध्यम से आवेदक के 7500 राशि होल्ड करवायी गई। उसके 24000 रुपए के फ्रॉड होने से बचा लिया गया था। पीडित 11 से 4 बजे तक लगभग 5 घंटे डिजिटल अरेस्ट में था।  सायबर सेल प्रभारी नीरज नेगी का कहना है कि डिजिटल अरेस्ट के मामले की जांच चल रही। विजय नगर पुलिस भ्ीा मामले की जांच कर रही है। अब तक की जांच में कॉल राजिस्थान से आई थी।  मामले की विस्तृत जांच चल रही है।

A05

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu