5 मिनट में आ रही हूं’ के जवाब में कैब ड्राइवर ने महिला को भेजे अश्लील मैसेज

दिल्ली की एक महिला ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर कर उबर चालक की ओर से भेजे गए गलत मैसेज के बारे में लिखा है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला ने चालक के गलत व्यवहार की कंपनी में शिकायत भी दी थी, जिसके लिए कंपनी नने महिला से माफी मांगते हुए उन्हें सहानुभूतिपूर्ण मैसेज भेजे गए।
दिल्ली निवासी महिला ने चालक के मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए अपनी परेशानी साझा की है ताकि लोग भी चालक की उस घटिया व्यवहार के बारे में जान सकें जो उसने महिला के साथ किया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को पढ़कर चालक पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कुछ अन्य लोगों ने अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया है।
पीड़िता ने बाताया कि उबर ऐप पर राइड बुक करने के बाद चालक की तरफ से उसके पास गलत मैसेज आने लगे। महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कंपनी ने उस चालक पर प्रतिबंध लगा दिया है।
महिला ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में दो तस्वीर अपलोड की है। पहली तस्वीर के मुताबिक उन्होंने उबर ऐप पर जितेंद्र कुमार नाम के ड्राइवर को 5 मिनट में आने का मैसेज लिखा। इसके जवाब में ड्राइवर ने लिखा, ‘जल्दी आओ बाबू यार, ‘मन हो रहा है।’ दूसरी स्क्रीनशॉट में महिला ने उस ड्राइवर के खिलाफ की गई शिकायत और कंपनी से मिले मैसेज को दिखाया है।