नरसिंहपुर में उपनिर्वाचन 5 को , जनपद सदस्य, 3 सरपंच व 26 पंच होंगे निर्वाचित, अवकास घोषित
नरसिंहपुर यशभारत। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 5 जनवरी को मतदान के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम के अंतर्गत समस्त कारखानों के अभिभोगीगण एवं प्रबंधकगण मतदान के दिन अपने कामगारों के लिए कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करेंगे। जिससे कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सकें।
ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए दो- दो घंटे की सुविधा देंगे। प्रथम पाली के श्रमिकों को नियमित समय से दो घंटे पूर्व बंद की जावेगी एवं द्वितीय पाली निर्धारित समय से दो घंटे पश्चात प्रारंभ की जायेगी, ताकि कामगारों को मतदान करने में कठिनाई न हो।
ऐसे कारखाने जो निरंतर प्रक्रिया की श्रेणी में आते हैं, उनमें पूर्व परिपाटी अनुसार श्रमिकों को उनके देय भुगतान में किसी प्रकार की क्षति न पहुंचाते हुए बारी- बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित की जावे। संबंधित ग्राम पंचायत के मतदान क्षेत्रों में आने वाली दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिए सुविधा की दृष्टि से उनके नियोजकगण एवं प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत दुकान संस्थान को निर्धारित दिन बंद अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर मतदान के लिए को बंद अवकाश रखेंगे तथा अन्य दुकान संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगारों को बारी-बारी से मतदान करने के लिए पर्याप्त समय प्रदान करने की अनुमति देंगे।
उक्त निर्देशों का समुचित परिपालन जिले के सभी उद्योगों, कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकान व स्थापनाओं के अधिभोगीगण, प्रबंधकों तथा नियोजकों द्वारा सुनिश्चित किया जावेगा। यह जानकारी श्रमपदाधिकारी ज्योति पांडे दुबे ने दी है। उल्लेखनीय है कि जिले में एक जनपद सदस्य, ३ सरपंच व २६ पंच रिक्त हैं, जिनका पंचायत उप निर्वाचन उत्तराद्र्ध २०२३ के तहत निर्वाचन संपन्न होना है। जनपद सदस्य पद के लिए जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत वार्ड क्रमांक ४ (१) में निर्वाचन संपन्न होना है। सरपंच पद के लिए जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरजोला में एक व मुंगवानी में एक, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुंदरई में एक में निर्वाचन संपन्न होना है।
पंच पद के लिए जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के वार्ड क्रमांक ७, गोगावरी के वार्ड क्रमांक ९ व सिमरियाकला के वार्ड क्रमांक ७ में निर्वाचन, जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदपुरा के वार्ड क्रमांक ९ व १०, नयाखेड़ा के वार्ड क्रमांक १०, चीलाचोनकला के वार्ड क्रमांक २ व ४, पीपरपानी के वार्ड क्रमांक २, ४, ७ व ८, मेहगांव के वार्ड क्रमांक ६ व ७ व धमना के वार्ड क्रमांक ९, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगरधा शेढ़ के वार्ड क्रमांक २, चंदलौन के वार्ड क्रमांक ३, बेदू के वार्ड क्रमांक १०, नगवारा के वार्ड क्रमांक १२, पिपरिया मवई के वार्ड क्रमांक २, झौत के वार्ड क्रमांक ६, कुसीवाड़ा के वार्ड क्रमांक ६ व वासनपानी के वार्ड क्रमांक ६, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर के वार्ड क्रमांक ३ व भामा के वार्ड क्रमांक १ और जनपद पंचायत सांईखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत तूमड़ा के वार्ड क्रमांक १ में निर्वाचन सम्पन्न होना है। इसी तरह जिले की नगरपालिका परिषद करेली के वार्ड क्रमांक ५ गनेश वार्ड में पार्षद पद के लिए भी चुनाव सम्पन्न होना है।