व्यापारी के सिर पर चाकू से किए दनादन 10 वार, हालत गंभीर

रांझी थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने एक किराना व्यापारी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना रविवार रात की है। व्यापारी को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वे बेहोश ही हैं। बीच-बचाव करने आई व्यापारी की पत्नी के हाथ में चाकू लगा है। मामला रांझी याने के चौधरी मोहले का है। बदमाशों ने सबसे पहले एक दिव्यांग और उनके मामा को चाकू मारे। इसके बाद तीनों चाइना चाकू लहराते हुए आगे बढ़े। मोहाले के लोगों को धमकाते हुए कहने लगे कि जो भी घर के बाहर है, अंदर चले जाओ। व्यापारी पंकज चौधरी (37) अपनी पत्नी गंगा के साथ बाहर टहल रहे थे, वे चमकी के बाद भी घर के अंदर नहीं गए। इससे बदमाश गुस्से में आ गए। गंगा के मुताबिक, दो बदमाशों ने पति के हाथ पकड़ और तीसरे ने उनके सिर पर चाकू से 10 चार कर दिए। पैर में भी चाक मारे। रविवार रात 11 एक पैर से दिव्यांग गोलू चौधरी अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी बदमाश संजू चौधरी दो साथी आबाद और राज के साथ उनके पास पहुंचा। वो गोलू से रुपए की डिमांड करने लगा। उनके उसी पैर पर चाकू मार दिया, जिससे वे चलने में असमर्थ हैं। गोलू के मामा सुनील चौधरी बच्चाने आए तो बदमाश ने उनके पेट में भी चाकू घोंप दिया। इसके बाद भाग निकले। पंकज चौधरी, पत्नी गंगा चौधरी के साथ घर के बाहर टहल रहे थे।