रिश्वतखोर वीडीए का बाबू निकला करोड़पति : लोकायुक्त ने मारा छापा, कार्रवाई जारी
भोपाल। लोकायुक्त भोपाल की टीम द्वारा शुक्रवार को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए भोपाल विकास प्राधिकरण के बाबू तारकचंद बाबू के ठिकानों पर आज सुबह से छापेमारी की जा रही है। छापे के प्रारंभिक दौर में ही उसके पास करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। यह संपत्ति उसने परिजनों के नाम पर कर रखी है। शुरुआती दौर में ही करोड़ों की संपत्ति मिलने से लोकायुक्त पुलिस की टीम भी भौचक रह गई है।
लोकायुक्त एसपी मनु व्यास के मुताबिक ताराचंद के निवास पर तलाशी में अब तक उसकी पत्नी मंदिरा दास के नाम पर कस्तूरबा नगर मे दो मंजिला मां गंगा नाम का होटल, दो मंजिला बॉयज हॉस्टल का पता चला है। इसकी एक मंजिल का काम अभी जारी है। इसी तरह से एमपी नगर जोन 2 जैसे मंहगे इलाके में एक दुकान का भी पता चला है, जिसे किराए पर दिया हुआ है। पत्नी मंदिरा तथा उसकी माँ के नाम पर ई 6 अरेरा कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड मे 4500 वर्गफुट का एक प्लाट जिस पर तीन मंजिला भवन था, जिसे वर्ष 2016 मे एक करोड़ 90 हजार में बेंचा गया है।
रहते हैं तीस किराएदार
उसके और उसकी मां के जिन दो मकानों का पता चला है , वे कितने बड़े हैं, इससे ही समझा जा सकता है कि दोनों मकानों में मिलकार कुल 30 किराएदार रहते हैं। इसमें से उसके मकान में 14 और उसकी मां के मकान में 16 किराएदार रहते हैं। इसके अलावा उसकी पत्नी शेड नंबर तीन में वीडीए के कार्यालय के सामने स्टाम्प वेंडर का काम करती है।
यह भी मिला
तारकचंद और उसकी पत्नी मंदिरा के नाम पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा की माता मंदिर शाखा में एक एक लाकर, टाटा पंच, टाटा नेक्शान, पीकअप एक्षलो नामक कारें , दो स्कूटी और एक बुलेट की भी जानकारी मिली है।