BREAKING : खेत में मिला महिला का शव : 2 दिन से थी लापता,मोठार ग्राम का मामला,बंडोल पुलिस जांच में जुटी
सिवनी यश भारत:-जिले के बंडोल थाना अंतर्गत मोठार ग्राम के समीप के खेत में दो दिनं पहले घर से लकड़ी लेने खेत गई महिला का शव मिला है। जिसके गले और सिर पर चोट के निशान हैं। बंडोल पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का प्रकरण दर्ज मामले में छानबीन प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुछ लोग ग्राम से जंगल तरफ जा रहे थे जिन्हें एक महिला मृत अवस्था मे दिखाई दी। इस बात की सूचना लोगो ने बंडोल पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि मोठार गांव निवासी श्याम किशोर डेहरिया ने 16 अगस्त की रात्रि में पुलिस थाना पहुचंकर पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। श्याम किशोर के अनुसार पत्नी सबिता डेहरिया उम्र 40 वर्ष 15 अगस्त की सुबह घर से खेत लकड़ी लेने की बात कह कर निकली थी। जो वापस नहीं आई।
खोजबीन के दौरान महिला का कोई सुराग नहीं लगा। इस पर पुलिस ने गुम इंसान का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की। रात में बंडोल पुलिस द्वारा ग्रामीणों व स्वजनों के सहयोग से गुमशुदा की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। 17 अगस्त की शाम गुमशुदा महिला का शव उसके खेत से बगल में स्थित खेत में पाया गया। निरीक्षण में गला घोंटकर व सिर में चोट पहुंचाकर महिला की हत्या करना पाया गया है। इस पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज मामले को जांच में लिया गया है।