BREAKING : भीषण सड़क हादसा : एंबुलेंस और बाइक में भिड़ंत… 3 की मौत, 2 घायल

सिवनी यश भारत:-जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सिवनी से छिंदवाड़ा रोड में बम्होडी ग्राम के समय दोपहर लगभग 2 बजे एक सड़क हादसा हो गया। जहां एंबुलेंस वाहन और बाइक की टक्कर हो गई। जुसमे तीन लोगों की मौत हो गई। और दो लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस सिवनी तरफ से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी और लखनवाड़ा तरफ से सिवनी की ओर बाइक सवार आ रहे थे। जब वह बम्होडी ग्राम के समीप पहुंचे तो दोनों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने कोतवाली पुलिस और 108 वाहन में दी जिसके बाद मृतकों और घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के सबों का पंचनामा बनाते हुए सब पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही दो अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है मरने वालों में दो सगे भाई थे फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बमोरी की समीप एंबुलेंस बाहर और बाइक की टक्कर में तीन लोग निहाल यादव पिता दीनदयाल उम्र 21 निवासी सरेखा थाना केवलारी, गजेन्द्र पिता शिवदयाल उम्र 24 वर्ष निवासी जमुनिया कारीरात, बबलू पिता शिवदयाल उम्र 27 वर्ष निवासी जमुनिया कारीरात की जान चली गई है। और दो अन्य घायल है।