जबलपुरमध्य प्रदेश
BREAKING : नेशनल हाईवे में बस और ट्रक की टक्कर से लगभग एक दर्जन लोग घायल
मंडला | नेशनल हाईवे NH30 में एक बार फिर से हृदय विदारक घटना घटी। जहॉ पर रायपुर मंडला हाईवे के ग्राम मंगली के आगे लालमाटी ग्राम के पास एक ट्राला औऱ राजा ट्रेवल्स की बस जो कि बिछिया से चिल्फी जा रही थी दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। बस ड्राइवर की सूझबूझ से बस सड़क के किनारे लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए खड़ी हो गई और पलटने से बच गई।
वहीं रायपुर से मंडला की ओर आ रहे ट्राला ने बस को टक्कर मारते हुए आगे जाकर बीच सड़क में ही पलट गया। ट्रक में रखे हुए लोहे के चैनल पूरी सड़क में बिखर गये जिससे जाम की स्थिति बन गई। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा 100 नम्बर और 108 एम्बुलेंस को मोबाईल से सूचना दी गई। बस में बैठे हुए यात्रियों को ज्यादा गंभीर चोट नही आ पाई है। जानकारी के अनुसार केवल बस चालक को ही मामूली चोटें आई थीं जिसे प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।