सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिले के बाँदरी-मालथौन के बीच हाइवे पर सुबह 4 बजे बेहद दर्दनाक व भीषण हादसा हो गया है। बालाघाट में अपनी ड्यूटी सफलतापूर्वक पूरी कर मुरैना लौट रहे विशेष बल बम डिस्पोजल स्क्वाड के जवानों का वाहन बाँदरी और मालथौन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार जांबाज आरक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण हादसा आज बुधवार को तड़के सुबह लगभग 4 बजे हुआ।
ड्यूटी खत्म कर घर लौटते समय हुआ हादसा
यश भारत के संभागीय ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार मुरैना जिले से BDS (बम निरोधक दस्ता) की टीम बालाघाट में ड्यूटी के बाद वापस मुरैना लौट रही थी। सागर जिले के बाँदरी और मालथौन के बीच नेशनल हाईवे पर तड़के सुबह उनका वाहन अनियंत्रित होकर गंभीर हादसे का शिकार हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
शहीद और घायल जवानों का विवरण
इस दुखद दुर्घटना में प्रधुमन दीक्षित आरक्षक मुरैना, अमन कौरव आरक्षक मुरैना, परमलाल तोमर चालक मुरैना, विनोद शर्मा डॉग मास्टर भिण्ड शहीद हो गए हैं जबकि राजीव चौहान आरक्षक मुरैना गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए आरक्षक राजीव चौहान को तत्काल सागर से भोपाल के बंसल अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।घटना में दस्ते का डॉगी (डॉग स्क्वॉड का डॉग) पूरी तरह सही-सलामत है।
पुलिस विभाग में शोक की लहर
घटना की जानकारी मिलते ही मुरैना और भिण्ड जिले के पुलिस विभाग और परिवारों में मातम छा गया है। ड्यूटी पूरी कर लौट रहे इन जांबाज जवानों की शहादत ने पूरे विभाग को स्तब्ध कर दिया है। चारों शहीदों के पार्थिव शरीरों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके गृह जिलों में सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी
Back to top button