मध्य प्रदेशराज्य
BREAKING : नेशनल हाईवे 30 में भीषण सड़क हादसा : ट्रक पलटा, ऑटो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत,4 अन्य गंभीर रूप से घायल

रीवा lसोहागी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 भीषण सड़क हादसा हो गया। सीमेंट शीट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में एक ऑटो आ गया। इस दर्दनाक हादसे में ऑटो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक सभी एक ही परिवार के थे और गंगा स्नान कर मऊगंज जिले लौट रहे थे। तभी सोहागी थाना क्षेत्र में यह दिल दहला देने वाली घटना घटी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।