BRAKING : नाले के तेज बहाव में 60 वर्षीय वृद्ध बहा
सिवनी यश भारत-जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नकटिया ग्राम के समीप शाम के समय नाले को पार करते समय पानी के तेज बहाव में एक वृद्ध बह गया। घटना की सूचना बंडोल पुलिस को दी गई।
जिसके बाद एनडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीम व बंडोल पुलिस मौके पर पहुंच गई और वृद्ध की तलाश की जा रही है। जिले में हुई तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है और ऐसे में जरा सी असावधानी जान लेवा हो सकती है यह सब जानते हुये भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं। ऐसा एक मामला सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र का सामने आया है जहाँ कल शाम के समय नकटिया ग्राम निवासी धरमचंद पिता कमरलाल गौड़ उम्र 60 वर्ष खेत से घर लौटते समय उफनते नाले को पार कर रहा था। और पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने बंडोल पुलिस को दी।
जिसके बाद बंडोल पुलिस, एनडीआरएफ व होमगार्ड का दल मौके पर पहुंचा और नाले में धरमचंद की तलाश प्रारंभ कर दी गई। रात होते तक नाले में पानी का तेज बहाव होने के चलते वृद्ध का पता नहीं चल पाया था। बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई थी कि नकटिया ग्राम के समीप नाले में एक वृद्ध बह गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर बचाव दल को सूचना देकर बुलाया गया। लेकिन रात्रि तक वृद्ध का कोई पता नही चल पाया था। फिलहाल तलाश की जा रही है।