नगर निगम की मशीन का ब्रेक फेल, ट्रैक्टर से टोचन करते वक्त क्लीनर की मौत
जानकारों ने कहा.. भारी

जबलपुर,यशभारत। सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिलायंस फ्रेश , शीला टॉकीज के समीप सड़क दुर्घटना में नगर निगम से संबंधित ठेकेदार की सेक्शन टैंक मशीन के क्लीनर की टोचन करते समय मौत हो गई है।
नगर निगम के अधिकारी संभव अयाची ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मशीन सिविल लाइन में किसी काम से जा रही थी जिस दौरान रास्ते में मशीन का ब्रेक फेल हो गया । इसी मशीन को टोचन करने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली को बुलाया गया। टोचन के दौरान ही अचानक सड़क हादसे में सेठी नगर निवासी क्लीनर आकाश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया जहां कुछ देर चले इलाज के बाद आकाश की मौत हो गई।
ऐसे टल सकता था हादसा…
प्रत्यक्षदर्शियों ने यशभारत को बताया कि अगर नगर निगम के जिम्मेदार ट्रैक्टर ट्राली की जगह क्रेन से मशीन को टोचन करते तो ये हादसा घटित नहीं होता और नगर निगम का क्लीनर मौत से बच जाता लेकिन ट्रैक्टर ट्राली से भारी भरकम मशीन को टोचन किया जाने का प्रयास किया गया इसी दौरान क्लीनर हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार निगम प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई है।
००००००००००००००००
