जबलपुर

होटल में युवक-युवती ने खाया जहर

जबलपुर,यश भारत । ओयो होटल में रुके दमोह निवासी एक युवती और एक युवक द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जहर सेवन के बाद युवती की मौत हो गई, जबकि युवक को हालत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिन्होंने मामले की जांच शुरु कर दी है। इस मामले में मदल महल पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में बनी आराध्या होटल ;ओयोद्ध में एक युवती के जहर सेवन करने से मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी । मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो होटल में दिए गए आधारकार्ड के आधार पर युवती की पहचान आकांक्षा गोस्वामी निवासी दमोह के रुप में हुई । पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती के साथ एक अन्य युवक भी होटल में ठहरा हुआ था, जिस पर उसने भी जहर खाया है। जिसे अस्पताल में इलाजरत के लिये उसके परिजन ले गये थे जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई, वही पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद दोनों के शव को पी एम के लिये भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है

वहीं इस मामले में आराध्या होटल के कर्मचारी भैयालाल जायसवाल ने बताया आज मंगलवार दोपहर लगभग 4 बजे होटल के कमरे से जोर-जोर से आवाजें आ रही थी। जब उसने कमरे के पास जाकर देखा, तभी युवक बाहर आया और कहने लगा कि उन दोनों ने जहर खा लिया है । कर्मचारी के मुताबिक युवती के साथ ठहरे युवक का नाम विपिन जैन है। वहीं होटल वालों को जैसे ही इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। बहरहाल पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए युवती और युवक के शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App