थाने से चंद कदमों की दूरी पर चले बम
जबलपुर यश भारत।गढ़ा थाना अंतर्गत आधी रात हुए बम धमाके ने हड़कंप मचा दिया। घरों के अंदर सो रहे लोग धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकल आए और फिर दहशत में रात जाग कर गुजारी। इस पूरे मामले को पड़ोसियों के बीच संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले को जांच में ले लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है।
क्या है मामला-गढ़ा थाना अंतर्गत सेन परिवार के घर में बम चलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया है। परिवारजनों ने बताया कि रात को 1:30 बजे सब घर में सो रहे थे अचानक घर के बाहर धमाके की आवाज आई जिसके बाद वह घरों से बाहर निकाल कर आए तो पाया कि बम के खोके बाहर पड़े हुए हैं इसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी और मौका ए वारदात पर पुलिस पहुंची ।पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके कई वर्षों से पड़ोसियों से विवाद चल रहा है ।आए दिन प्रॉपर्टी का यह विवाद झगड़े में तब्दील हो जाता है जिसके कारण कहीं ना कहीं उन्हें पड़ोसियों पर ही शक है कि उनके द्वारा घर में बम चलवाए गए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।