बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का जबलपुर आगमनः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पुरानी बात गुजरात की बात करो
https://youtu.be/deYPBO2qSJ8https://youtu.be/deYPBO2qSJ8
यशभारत। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पुरानी बात हो गई, गुजरात चुनाव की बात की जाए तो अच्छा रहेगा। भाजपा लगातार 7 बार से सरकार बना रही है यह बहुत गौरव की बात है। दूसरी पार्टियों को भी इससे सीख लेना चाहिए। बीजेपी महासचिव अल्पप्रवास के दौरान जबलपुर पहंुचे। ग्वारीघाट में मां नर्मदा पूजन के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। बीजेपी महासचिव ने बताया कि वह वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत मलैया के जन्मदिवस पर दमोह गए हुए थे। पूर्व मंत्री जयंत मलैया 75 साल के हो गए है। उनके जन्मदिन के मौके पर दमोह में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री गोपाल भार्गव और मंत्री भूपेन्द्र सिंह समेत बीजेपी के कई विधायक, नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
देश के लिए माॅडल प्रदेश है गुजरात
बीजेपी महासचिव ने कहा कि देश के लिए गुजरात प्रदेश माॅडल है। जहां 7 बार एक राजनीतिक दल लगातार चुनाव जीतता है और हर बार उसके वोट बढ़ते है यह जांच का विषय है। सारे राजनीतिक कार्यकर्ताओं व राजनीति में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को गुजरात जाकर कुछ सीखना चाहिए। बीजेपी महासचिव ने बंगाल पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां पर भी सीपीएम ने 32 साल राज किया लेकिन पार्टी के वोट कम होते गए लेकिन गुजरात में भाजपा के साथ ऐसा नहीं है। पार्टी के हर बार वोट बढ़ते गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने से कुछ नहीं होगा
भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राजनीतिक पार्टियों से कहा कि उन्हें गुजरात जाकर अध्ययन करना चाहिए, सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना से कुछ नहीं होगा। अगर वह गुजरात जाकर कुछ सीखेंगे तो उनका और देश का भला होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा लगातार अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने के सवाल पर बीजेपी महासचिव ने कहा यह तो होता रहता है, इसमें चिंता करने की जरूरत नहीं है।