दशहरा घूमने निकला था बिहारी बिट्टू ,आईसीएमआर पर उसकी मौत कर रही थी इंतजार!
गढ़ा की हत्या पर पुलिस अधीक्षक ने लिया तुरंत संज्ञान, हत्यारे तक पहुंची थाना पुलिस ।
जबलपुर यश भारत।पिछली रात 12:00 बजे मेडिकल के पास एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल मच गया था। दशहरा में सुरक्षा व्यवस्था संभालते ही पुलिस के लिए अंधी हत्या बड़ी चुनौती बन गई क्योंकि कहीं ना कहीं इस हत्या को लेकर पुलिस को किसी प्रकार की लीड नहीं मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को तुरंत कार्यवाही करने का आदेश दिया था । थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी।
10,12 युवकों को लिया रडार पर-थाना पुलिस द्वारा युवक की लाश देखने के बाद युवक के सीने पर चाकू के निशान का होना पाया और पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के बाद चाकू मारने वाले युवक का हुलिया निकाला गया। सीसीटीवी फुटेज में युवक ब्लैक पेंट और ब्लैक शर्ट पहने हुए था जिसके बाद पुलिस ने युवक के हुलिये से मिलते जुलते 10 से 12 युवकों को थाने में पूछताछ के लिए बुला लिया, जिसमें एक युवक की पहचान लगभग कर ली गई है और हो सकता है शाम होते तब पुलिस हत्यारे तक पहुंच जाए।
धक्का-मुक्की बनी हत्या का कारण-वहीं थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा का कहना है कि बिट्टू जो 20 साल का है बिहार का रहने वाला था। दशहरा घूमने अपने दोस्तों के साथ गया था । तभी पास से गुजर रहे कुछ युवकों से उसकी कहा सुनी हो गई और धक्का मुक्की होने के उपरांत एक युवक ने बिट्टू के सीने में चाकू मार दी और बिट्टू के दोस्त को पीठ में चाकू मार दिया जिसके बाद बिट्टू लहूलुहान हो गया और कुछ देर बाद मृत पाया गया।