भाजपा नगर अध्यक्ष से फोन पर हुई आभद्रता, थाने पहुंची शिकायत
जबलपुर यश भारत। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू से दो दिन पहले एक इंटरनेशनल डाइवर्ट नंबर से लगभग आठ बार फोन आया और फोन उठाने पर फोन करने वाले व्यक्ति द्वारा प्रभात साहू के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसको लेकर भाजपा नेताओं द्वारा लार्डगंज थाने में एक लिखित शिकायत दी गई है। जिसमें उक्त व्यक्ति का मोबाइल नंबर समय और स्क्रीनशॉट दिया गया है । जिसको लेकर पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने उक्त नंबर की जान शुरू कर दी है। भाजपा अध्यक्ष प्रभात साहू द्वारा बताया गया कि इसके पहले भी एक-दो दिन पहले इसी तरह के नंबरों से उनके पास फोन आया था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब इस तरह के फोन लगातार आने लगे तो उन्होंने पुलिस में शिकायती है।
इंटरनेशनल डायवर्टेड हर नंबर
वर्तमान में साइबर ठगी के जो मामले सामने आ रहे हैं उसमें इसी तरह के नंबरों का उपयोग हो रहा है । जो देखने में तो लगता है कि इंटरनेशनल नंबर है, लेकिन उन्हें भारत में बैठकर ही इंटरनेशनल रूट पर डाइवर्ट करके ठगी के लिए उपयोग किया जाता है। इसी तरह के नंबर से भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू के साथ आभद्रता की गई है। इन मामलों में यदि पब्लिक वाई-फाई के उपयोग से इस तरह का डायवर्टेड कॉल किए जाते हैं तो इन्हें पकड़ना मुश्किल होता है। लेकिन यदि सही तरीके से जांच की जाए तो फिर करेक्ट लोकेशन तक पहुंचा भी जा सकता है।