रानी कमलापति स्टेशन के बाहर बाइक सवार बादमाशों ने की लूट

रानी कमलापति स्टेशन के बाहर बाइक सवार बादमाशों ने की लूट
21 लाख का मोबाइल छीना, पुलिस जांच में जुटी
भोपाल,यशभारत। राजधानी में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर लूट की एक वारदात सामने आई है, जहाँ अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक राहगीर से महंगा मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस घटना में, बागसेवनिया निवासी विनोद टिटवानी (पिता चंद्रभान, उम्र 48 वर्ष) शिकार हुए। विनोद टिटवानी स्टेशन के बाहर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से आए दो बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। पीड़ित विनोद टिटवानी के अनुसार, लूटे गए मोबाइल की कीमत एक लाख 21 हजार रुपए थी।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब रानी कमलापति स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है,







