वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत……क्षेत्र में हड़कंप
बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम भदावर की घटना

कटनी, यशभारत। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भदावर में एक फैक्ट्री के समीप अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार एक युवक को सीधी ठोकर मारकर मौत के घाट उतार दिया। बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वाहन की जोरदार ठोकर लगने के कारण बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बड़वारा पुलिस ने मृतक का शव परीक्षण कराते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झरेला निवासी 40 वर्षीय राजेश सिंह पिता विजय बहादुर सिंह विगत 13 जनवरी की सुबह लगभग 9 बजे अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान ग्राम भदावर स्थित भाईजान की फैक्ट्री के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश प्रारंभ कर दी है।