ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी से बाइक टकराई

छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार बाइक से टकरा गई। केंद्रीय मंत्री को मामूली चोट आई है। दो से तीन लोग घायल भी हैं। हादसे के कुछ देर बाद प्रहलाद पटेल दूसरे वाहन से नरसिंहपुर निकल गए।
यह हादसा अमरवाड़ा के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रही बाइक से केंद्रीय मंत्री के वाहन की टक्कर हो गई। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोई बच्चा टकराया था। प्रहलाद पटेल को कोई चोट नहीं लगी है। केंद्रीय मंत्री नरसिंहपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं।