Bigg Boss OTT 2 में दिखाई देगी Mia Khalifa? योहानी और कुणाल कामरा, राज कुंद्रा समेत 7 को भी मिला ऑफर
Bigg Boss OTT 2:- में दिखाई देगी Mia Khalifa? योहानी और कुणाल कामरा, राज कुंद्रा समेत 7 को भी मिला ऑफर आपको बता दे की जैसे-जैसे सलमान खान के मोस्ट अवेटेड शो ‘Bigg Boss OTT 2’ का ग्रैंड प्रीमियर नजदीक आ रहा है, शो को लेकर ख़ुशी बढ़ते जा रही है। इस शू को अब करण नहीं सलमान होस्ट करेंगे। मेकर्स ने शो का एंथम सॉन्ग और प्रोमो भी रिलीज कर दिया है, वहीं अब हर किसी की नजर शो के कंटेस्टेंटस पर टिकी हुई है। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ इस बार जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है। ताजा रिपोर्ट्स बताते हैं कि शो को सक्सेसफुल बनाने के लिए एडल्ट स्टार मिया खलीफा, कॉमेडियन कुणाल कामरा, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ ही श्रीलंकाई सिंगर योहानी को भी अप्रोच किया गया है।
Bigg Boss OTT 2 में दिखाई देगी Mia Khalifa? योहानी और कुणाल कामरा, राज कुंद्रा समेत 7 को भी मिला ऑफर
‘पिंकविला’ और ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट्स यही कह रही हैं कि इस बार जियो सिनेमा है तो कुछ भी हो सकता है। मेकर्स की पूरी तैयारी है कि शो को पहले से कहीं अधिक बड़ा बनाया जाए। यही कारण है कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ की कमान भी इस बार Salman Khan को सौंपी गई है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से किसी कंटेस्टेंट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन चर्चा है कि एडल्ट स्टार Mia Khalifa ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा बन सकती हैं। ‘बिग बॉस 9’ में जिस तरह सनी लियोनी ने एडल्ट इंडस्ट्री से रियलिटी शो की दुनिया में उन्होंने नाम कमाया था। मिया खलीफ से भी वैसी ही उम्मीदें दिखाई दे रही है।
दलेर मेहंदी और राज कुंद्रा को दिया है ऑफर
रिपोटर्स के अनुसार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया गया है। राज कुंद्रा वैसे ही पोर्नोग्राफी केस में नाम पर तीन महीने जेल की सजा भी काट चुके हैं। ऐसे में यदि वह शो का हिस्सा बनते हैं तो उनके पास दर्शकों का दिल जीतने और अपनी खुद की कहानी बताने का पूरा मौका हो सकता है। खबर है कि दिग्गज पंजाबी सिंगर Daler Mehndi को भी मेकर्स ने ऑफरदिया है। हालांकि इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं है। यदि दलेर पाजी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में हिस्सा लेते हैं तो इस बार माहौल पूरा ‘तुनक तुनक तुन ताना ना ना’ वाला रहने वाला है।
योहानी और कुणाल कामरा को भी किया अप्रोच
राज कुंद्रा, मिया खलीफा और दलेर मेहंदी के अलावा, मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन Kunal Kamra और ‘मनिके मागे हिते’ सॉन्ग फेम योहानी को भी अप्रोच किए जाने की खबर है। कुणाल कामरा अक्सर मोदी सरकार की आलोचना के कारण सुर्खियों में रहते हैं। जबकि योहानी इससे पहले भी ‘बिग बॉस’ के मंच पर अपने गाने को प्रमोट करने के लिए सलमान खान संग नजर आ चुकी हैं।
Bigg Boss OTT 2 में दिखाई देगी Mia Khalifa? योहानी और कुणाल कामरा, राज कुंद्रा समेत 7 को भी मिला ऑफर
महीप कपूर और सीमा तपारिया भी दिख सकते है
मुंबई में मैचमेकिंग क्वीन कही जाने वाली सीमा आंटी यानी Sima Taparia का नाम भी उन लोगों में शुमार है, जिन्हें Bigg Boss OTT 2 के लिए अप्रोच किया गया है। सीमा आंटी पहले भी ‘बिग बॉस’ के कई सीजन में मेंटॉर बनकर कंटेस्टेंट को दिशा दिखा चुकी हैं। ऐसे में अगर वो शो में पहुंचती हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह परफॉर्म करती हैं। इसके अलावा संजय कपूर की पत्नी और शनाया कपूर की मां Maheep Kapoor को भी शो में लाने की तैयारी हो रही है। महीप पेशे से जूलरी डिजाइनर बने रहेंगे।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ थीम
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का आगाज 17 जून से जियो सिनेमा पर रहेगा। इस बार शो की थीम ‘जंगल’ रहेगी। आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया गया था। जबकि शो की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं।
यह भी पढ़े :-
गोरखपुर में बाइकों में सीधी भिडंत : हवा में उछली बाइक्स, फट गया कान, हाथ फैक्चर
छोटे बच्चों एवं अभिभावकों के मनोरंजन के लिए स्थल विकसित कर स्मार्ट सिटी में दर्ज की बड़ी उपलब्धि
मार्केट में अफरा तफरी मचा रही है 9 लाख की ये कार, डैशिंग फीचर्स और धांसू माइलेज के साथ जाने कीमत
Bigg Boss OTT 2 में दिखाई देगी Mia Khalifa? योहानी और कुणाल कामरा, राज कुंद्रा समेत 7 को भी मिला ऑफर