
पाकिस्तान में हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पलट गईं। पाकिस्तान के डॉन न्यूज चैनल के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये। ये हादसा शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ये ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। हादसे में घायल लोगों को नवाबशाह के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी बोगियों के पटरी से उतरने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।