बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, बसवराजू के बाद एक और टॉप कमांडर ढ़ेर, लाखों का था इनाम

बीजापुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस को इस मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बताया कि जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों के बड़े कैडर की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।सूचना मिली है कि इस मुठभेड़ में नक्सली संगठन की सेंट्रल कमेटी का सदस्य सुधाकर मारा गया है। बताया जा रहा है कि सुधाकर नाम का माओवादी &0 साल से सक्रिय था। बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों ने उसे बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में मुठभेड़ में मार गिराया। पिछले 6 महीनों में & सीसी सदस्य और नक्सल प्रमुख बसवराजू मारे गए हैं। सुधाकर पर 50 लाख का इनाम था।
बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है। क्योंकि मुठभेड़ के बाद इलाके में लगातार सर्चिंग जारी है। मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि इसके पहले पुलिस मुठभेड़ में टॉप नक्सली बसवराजू को सुरक्षबलों ने मार गिराया था। बसवराजू पर भी लाखों का इनाम रखा गया था। बसवराजू की मौत से नक्सलियों की कमर टूट गई।







