छतरपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: पटवारी ₹1000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

छतरपुर, मध्य प्रदेश: लोकायुक्त पुलिस ने छतरपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को ₹1,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, घमोरा निवासी राम प्रसाद कुशवाहा ने पटवारी अनिल रूसिया के खिलाफ सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। कुशवाहा ने बताया कि नामांतरण के बाद जमीन के रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के लिए पटवारी अनिल रूसिया ₹4,000 की मांग कर रहा था। पटवारी इससे पहले ही ₹2,500 ले चुका था, और ₹1,000 की अगली किस्त लेते हुए उसे पकड़ा गया।
सागर लोकायुक्त के डीएसपी संजय कुमार जैन ने बताया कि प्रार्थी ने 20 जून को शिकायत की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद, लोकायुक्त की टीम ने एक योजना बनाई और पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की तैयारी की। जैसे ही भ्रष्ट पटवारी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे दबोच लिया।







