नहर में मिला बीएचएमएस छात्र का शव -बुधवार शाम से गायब था छात्र
अंतर्गत महगवां क्षेत्र का मामला
जबलपुर। बुधवार को कॉलेज के लिए घर से निकला एक बीएचएमएस तृतीय वर्ष का छात्र घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने जब पतासाजी के तो जानकारी लगी की कॉलेज खत्म होने के बाद छात्र घर के लिए निकल गया था। हर जगह तलाश करने के बाद जब कोई जानकारी नहीं लगी तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। वहीं शुक्रवार को गायब छात्र का शव गौर चौकी अंतर्गत महगवां स्थित एक नहर में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजतवाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसारन गौर चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया माढ़ोताल निवासी 24 वर्षीय अनिकेत असाटी गौर चैकीक्षेत्र अंतर्गत एक कॉलेज में बीएचएमएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार को अनिकेत असाटी रोज की तरह कॉलेज गया था, शाम को वह घर के लिए निकल गया था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा।
पास मिली युवक की बाईक
चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्र के घर न पहुंचने पर परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर अनिकेत की खोजबीन कर ही रही थी। विगत दिवस शुक्रवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे महगवां में बरगी नहर के पानी में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस परिजनों के साथ मौके पर पहुंची तो अनिकेत का शव पानी में उतरा रहा था, वहीं उसकी मोटर साइकिल भी समीप पड़ी थी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।