जिले की 12 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा….. पढ़ें पूरी खबर
जनप्रतिनिधि की रही सहभागिता

नरसिंहपुरI विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले की 6 जनपद पंचायतों की 12 पंचायतों में कार्यक्रम संपन्न हुये। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों, किसानों, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं आदि ने सहभागिता की।
जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत देवनगर (नया) एवं पस्ताना में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया व विधायक श्री महेन्द्र नागेश मौजूद रहे। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया और ग्रामीणों को संकल्प दिलाया।
कार्यक्रमों में आधार सीडिंग, आयुष्मान कार्ड, वन भूमियों के पट्टे, कृषकों को वैकल्पिक ऊर्जा, ड्रोन व नैनो उर्वरक, राजस्व के नामांतरण व बंटवारा प्रकरण, बैंकिंग व बीमा संबंधी सुविधाओं, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रचार रथों का कलश यात्रा और पारंपरिक रूप से पूजा आदि कर स्वागत किया गया। साथ ही कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।