बैतूल में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत,साथ ही भारी फसलो का हुआ नुकसान
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
बैतूल में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत,साथ ही भारी फसलो का हुआ नुकसान जी हाँ आज बेमौसम बारिश ने किसानों के सामने और मुसीबत खड़ी कर दी है। जिले में दोपहर रविवार को मौसम अचानक बदला और बारिश होने लग गई। किसानों को फसल काटने का समय चल रहा है अचानक बदला मौसम के कारण फसलो को सुरक्षित रखने का समय तक नहीं मिल पाया। जिला मुख्यालय पर दोपहर के समय तेज बारिश शुरू होना शुरू हो गई,काफी देर तक बारिश होते रही।
जिला मुख्यालय के साथ बैतूलबाजार सहित आसपास गांव क्षेत्रों में भी तेज बारिश होने के समाचार मिले है। साथ ही बैतूलबाजार क्षेत्र में कई किसानों की फसल कटाई काम जारी है। जिससे मौसम विभाग ने 20 मार्च तक तेज बारिश, व्रजपात और हवाएं चलने की संभावना बताई गयी है। अभी दो-तीन दिन तक बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।
आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की हुई मौत
आज रविवार दोपहर को गरज चमक के साथ बारिश हुई है। बैतूल के ग्राम बारहवीं में आकाशीय बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत हो गई है। साथ ही अब मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिजली कड़कते समय पेड़ के नीचे खड़े नही रहना चाहिए। पेड़ के ऊपर बिजली गिरने का खतरा बना रहता है।