मध्य प्रदेशराज्य

बैतूल में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत,साथ ही भारी फसलो का हुआ नुकसान 

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,

बैतूल में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत,साथ ही भारी फसलो का हुआ नुकसान जी हाँ आज बेमौसम बारिश ने किसानों के सामने और मुसीबत खड़ी कर दी है। जिले में दोपहर रविवार को मौसम अचानक बदला और बारिश होने लग गई। किसानों को फसल काटने का समय चल रहा है अचानक बदला  मौसम के कारण  फसलो को सुरक्षित रखने का समय तक नहीं मिल पाया। जिला मुख्यालय पर दोपहर के समय तेज बारिश शुरू होना शुरू हो गई,काफी देर तक बारिश होते रही।

मालवाहक वाहन में ठूंस-ठूंसकर ले जा रहे थे मजदरों को ; यातायात पुलिस ने की कार्यवाही, वाहन जब्त कर मजदूरों को दूसरे वाहन से भिजवाया गांव

जिला मुख्यालय के साथ बैतूलबाजार सहित आसपास गांव क्षेत्रों में भी तेज बारिश होने के समाचार मिले है। साथ ही बैतूलबाजार क्षेत्र में कई किसानों की फसल कटाई काम जारी है। जिससे मौसम विभाग ने 20 मार्च तक तेज बारिश, व्रजपात और हवाएं चलने की संभावना बताई गयी है। अभी दो-तीन दिन तक बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

नए कमिश्नर ने आते ही लिया एक्शन: ननि के सहायक आयुक्त की कार से शराब बरामदी पर आनंद मंगल गुरु को किया निलंबित 

आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की हुई मौत

आज रविवार दोपहर को गरज चमक के साथ बारिश हुई है। बैतूल के ग्राम बारहवीं में आकाशीय बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत हो गई है। साथ ही अब मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिजली कड़कते समय पेड़ के नीचे खड़े नही रहना चाहिए। पेड़ के ऊपर बिजली गिरने का खतरा बना रहता है।

घर के आँगन में नजर आएगी मात्र 3 लाख से भी कम कीमत में Black Honda City की कार, जल्दी उठाये सुनहरे मौके का ये लाभ  

Related Articles

Back to top button