भारत अफगानिस्तान मैच पर लगा रहे थे सट्टा, दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर,यश भारत. वर्ल्ड कप मैच में भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेले जा रहे क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा। इनके पास से तीन फोन और 13 सौ रुपये समेत लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया गया।
क्या है मामला- ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि टीम ने तैय्यब अली पेट्रोल पंप के पास से एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम गोहलपुर शांति नगर निवासी मुकेश आसवानी बताया। पुलिस ने उसके पास मौजूद मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें एक एप खुला था, जिसमें आसवानी द्वारा क्रिकेट सट्टा लिखा जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह आईडी और पासवर्ड के जरिए सट्टा लिख रहा था। इधर गोरखपुर पुलिस ने बंदरिया तिराहे के पास से नेपियर टाउन निवासी आशीष चिमनानी को पकड़ा। वह भी मोबाइल फोन में आईडी के जरिए क्रिकेट सट्टा लिख रहा था। जांच के दौरान उसके पास दो मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में आशीष ने कबूला कि वह जिस आईडी का उपयोग क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए कर रहा है वह उसे राज पारवानी द्वारा मुहैया कराई गई है।
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में राज परवानी-इसी श्रृंखला में जबलपुर पुलिस द्वारा लगातार सटोरिया सतीश सनपाल की कड़ी को तोड़ने का प्रयास पिछले दो सालों से किया जा रहा है जिसमें की जबलपुर पुलिस लगभग सफल भी हुई। परंतु विश्व कब शुरू होते ही पुनः इन सटोरियों द्वारा द्वारा में मैच सट्टा खिलाया जा रहा था। जिसमें सतीश सनपाल के भाई संजय सनपाल के खास गुर्गे राज परवानी को क्राइम ब्रांच द्वारा उठा लिया गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस को राज की बहुत दिनों से तलाश थी। तलाशी के दौरान राज से मैच सट्टे की मास्टर आईडी भी मिलीहै।