मुस्कुराता बचपन कार्यक्रम में जबलपुर का बेहतर प्रदर्शन : स्वास्थ्य मंत्री- प्रमुख सचिव ने क्षेत्रीय संचालक डॉ. संजय मिश्रा और उनकी टीम को पुरस्कृत किया
जबलपुर, यशभारत। मुस्कुराता बचपन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में दस्तक कार्यक्रम जिसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों को उल्टी दस्त निमोनिया टीकाकरण कुपोषण एनीमिया एवं अन्य बालृय कालआदि रोगों के स्क्रीनिंग करने उन्हें चिन्हित करने तथा उन्हें उपचार प्रदान करने हेतु दिनांक 18 जुलाई से 30 अगस्त तक अभियान चलाया गया था जिसमें पूरे प्रदेश में जबलपुर संभाग ने सर्वोत्कृष्ट कार्य कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस हेतु भोपाल में आयोजित गरिमामई कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान आयुक्त स्वास्थ्य डॉ सुदाम खाड़े मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने जबलपुर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संजय मिश्रा व डॉ एसके उपाध्याय आर एम सी एच ए समन्वयक श्री निहार दीवान आरएमएमसीएच समन्वयक पुरस्कृत हुए संभाग की टीम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सभी क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण अधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे।