24 घंटे की जगह 72 घंटे में जबलपुर पहुंची बेंगलुरु बरौनी स्पेशल ट्रेन: यात्रियों ने स्टेशन में किया हंगामा .नहीं पहुंचे रेल अधिकारी
48 घंटे लेट पहुंचने से यात्रियों को हुई परेशानियां

जबलपुर यशभारत।
बेंगलुरु से चलकर बरौनी जाने वाली (स्पेशल)गाड़ी संख्या 06563 अपने निर्धारित समय से 48 घंटे लेट जबलपुर पहुंचने पर गाड़ी में सवार यात्रियों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। हैरानी वाली बातें है कि गाड़ी लेट होने की जानकारी रेलवे के संबंधित अमले को दी जाने के बावजूद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और गाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। उल्लेखनीय है कि जबलपुर से होकर गुजरने वाली लोकल व लंबी दूरी की ट्रेनों की चाल बिगड़ी है। रोज रुटीन के अलावा कई स्पेशल गाड़ियां घंटों देरी से आ रही हैं। गाड़ियों की इस लेट लतीफी का उदाहरण बेंगलुरु से चलकर बरौनी जाने वाली स्पेशल ट्रेन है जो 3 दिन बाद आज सुबह 10:00 बजे के लगभग जबलपुर स्टेशन पहुंची। गाड़ी की लेट लाटिपी होने के कारण यात्रियों ने प्लेटफार्म पर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। इसकी जानकारी कंट्रोल को भी दी गई बावजूद संबंधित अमला मौके पर नहीं पहुंचा बाद में उक्त गाड़ी 30 मिनट रुकने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हुई। शुक्रवार को स्टेशन पर कई यात्रियों ने शोरशराबा कर आक्रोश जताया। यात्रियों ने बताया कि देरी से यात्रियों को परेशानी हो रही है। छठ एवं दीवाली पूजा के बाद जहां तहां लोग वापस काम को लौटने लगे हैं, ऐसे में ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों को रास नहीं आ रही है। खासकर जिन ट्रेनों से लोगों के गंतव्य के रिजर्वेशन थे, उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। परिवार के साथ गंतव्य की यात्रा करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई।
भोजन व पानी को तरसते रहे यात्री
रेलवे सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु बरौनी स्पेशल ट्रेन में पैंट्रीकार न होने के कारण उक्त ट्रेन में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रेलवे सूत्रों ने तो यहां तक बताया कि 48 घंटे ट्रेन लेट होने के कारण यात्री भूख प्यास परेशान रहे।
स्टेशन में टीटीई को यात्रियों ने घेरा
बेंगलुरु से तीन दिन बाद जबलपुर पहुंची उक्त गाड़ी के यात्रियों ने जबलपुर स्टेशन पर आक्रोश व्याप्त करते हुए टीटीई को घेर लिया और उनसे संबंधित अधिकारियों को गाड़ी की लेट लतीफ के लिए फोन लगवाने को कहा गया