बेलबाग हत्याकांड : मंडला से खाली हाथ लौटी टीम, दूसरे राज्यों में भागा आरोपी

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग के भानतलैया में शादी समारोह के बीच बारात में आए युवकों में आपसी रंजिश को लेकर हुए हत्याकांड के बाद आरोपी युवक लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। पुलिस की दो टीमें गठित की गईं है। जो लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मंडला में छुपा है, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, आरोपी भाग निकला। जिसके बाद बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरे राज्यों में भाग गया है। जिसकी पतासाजी में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
जानकारी अनुसार सिंधी कैंप में पनागर से बारात आई थी। जहां मिलन प्रजापति ने बताया कि उसका भाई मोहित प्रजापति 22 साल पिता मुन्ना लाल प्रजापति शादी समारोह में शामिल होने आया था। जहां आकाश के भाई पवन प्रजापति की शादी थी। विवाह के दौरान ही दूल्हे के चाचा के लड़के निक्की प्रजापति पिता पप्पू प्रजापति ने जमकर गालीगलौच की और पेट में चाकू मारकर फरार हो गया। जिसके बाद मोहित की मौत हो गयी थी। पुलिस ने तफ्तीश करते हुए आरोपी के रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। लेकिन कुछ खास सफलता हाथ नहीं लग सकी।