
भारत ने इंग्लैंड को विशाखापत्तम (वाइजैग) टेस्ट में 106 रनों से हरा दिया है. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम खेल के चौथे दिन (5 फरवरी) 292 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.
एंडरसन ने दिया था ओपन चैलेंज!
भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और आर. अश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. बुमराह ने मैच में कुल मिलाकर नौ विकेट लिए. इस जीत के साथ ही भारत ने बैजबॉल का घमंड तोड़ दिया. दरअसल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा था कि उनकी टीम 399 रनों के टारगेट को 60-70 ओवर्स में ही चेज करने का प्रयास करेगी, लेकिन वह 300 रन भी नहीं बना पाई. इंग्लैंड की ओर से सिर्फ जैक क्राउली ही 50 रनों के आंकड़े को पार कर सके.