बैंक अकाउंट से निकाले 57 लाख रुपये, हो जाइये सतर्क अकाउंट से जल्द करे फ़ोन नंबर अपडेट

बैंक अकाउंट से निकाले 57 लाख रुपये, हो जाइये सतर्क अकाउंट से जल्द करे फ़ोन नंबर अपडेट भारत में ऑनलाइन ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे है। स्कैमर्स नए-नए तरीके से लोगों का खूब पैसा निकला जा रहा है। ऐसे ही हाल ही में एक मामला सामने आया, जिसमें यूके में रहने वाले एक एनआरआई रमनदीप एम ग्रेवाल से स्कैमर्स द्वारा 57 लाख रुपये इनके ठग लिए है। बता दें कि व्यक्ति ने एक छोटी सी गलती मिस कर उसके बाद ऑनलाइन स्कैम हो गया है। दरअसल व्यक्ति सिम कट जाने के बाद बैंक में अपना फोन नंबर अपडेट करना भूल गया था।
बैंक अकाउंट से निकाले 57 लाख रुपये, हो जाइये सतर्क अकाउंट से जल्द करे फ़ोन नंबर अपडेट

एक रिपोर्ट् के मुताबिक, लुधियाना पुलिस ने हाल ही में ऑनलाइन धोखाधड़ी के इस मामले से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें HDFC बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर काम करने वाले सुखजीत सिंह, बिहार से लव कुमार, गाजीपुर से नीलेश पांडे और दिल्ली से अभिषेक शामिल थे। इन स्कैमर्स ने रमनदीप एम ग्रेवाल नाम के एक एनआरआई को निशाना बनाया और उनके पुराने डिसकनेक्ट किए गए फोन नंबर का इस्तेमाल करके उनके बैंक अकाउंट से 57 लाख रुपये निकाले गए।
बैंक अकाउंट से निकाले 57 लाख रुपये, हो जाइये सतर्क अकाउंट से जल्द करे फ़ोन नंबर अपडेट

ठगी ने अकाउंट से जानिए कैसे निकाले पैसे
आपको बता दे की स्कैमर्स सबसे पहले ऐसे लोगों को खोजा जिनकी बैंक डिटेल आसानी से निकाली जा सके। जैसे एनआरआई, बुजुर्ग और इनएक्टिव अकाउंट वाले लोग। उन्होंने रमनदीप के अकाउंट की खोजी। इसके बाद उन्हें पता चला कि इनका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हटा दिया गया है और किसी और को जारी किया गया था।
यह भी पढ़िए :- लो भाई फिर एक बार पहाड़ो की रफ़्तार गिनने के लिए पेश हो रही है Triumph Speed 400 की ये बाइक, कीमत सुन खो देंगे होश

इसके बाद स्कैमर्स ने सिम के नए मालिक को कॉल किया और नौकरी का झांसा देते हुए सिम को ट्रांसफर करवा लिया। अब स्कैमर्स को आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स मिल गए और उन लोगों ने नंबर को पोर्ट कर लिया। इसके बाद स्कैमर्स ने नंबर का यूज़ किया और ग्रेवाल के नेट बैंकिंग को हैक कर लिया। यहाँ पर पैसे अलग अलग बैंक से निकाले जैसे ही ग्रेवाल को इसका पता चला उसने तुरंत पुलिस शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इन लोगों से 17.35 लाख रुपये बरामद किए। साथ ही अलग-अलग बैंक अकाउंट में 7.24 लाख रुपये फ्रीज करने के साथ-साथ एक मैकबुक एयर, चार मोबाइल फोन, तीन चेक बुक और आठ एटीएम डेबिट/क्रेडिट कार्ड भी जब्त किए गए हैं।
यह भी पढ़िए :-
बैंक अकाउंट से निकाले 57 लाख रुपये, हो जाइये सतर्क अकाउंट से जल्द करे फ़ोन नंबर अपडेट