जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
उज्जैन महाकाल मंदिर में होली पर रंग-गुलाल पर प्रतिबंध
केवल संध्या आरती के दौरान मंदिर समिति द्वारा सीमित मात्रा में हर्बल गुलाल उपलब्ध कराया जाएगा।

उज्जैन महाकाल मंदिर में होली पर रंग-गुलाल पर प्रतिबंध
उज्जैन: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में इस साल होली और रंगपंचमी के दौरान श्रद्धालुओं को रंग-गुलाल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यह निर्णय पिछले साल धुलेंडी के दिन हुई आगजनी की घटना के बाद लिया गया है, जिसमें 14 लोग घायल हो गए थे और एक पुजारी की मृत्यु हो गई थी।
मुख्य बातें:
- मंदिर प्रबंधन समिति ने भक्तों, पुजारियों, कर्मचारियों और पंडे-पुजारियों सहित किसी को भी रंग-गुलाल लेकर मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।
- केवल संध्या आरती के दौरान मंदिर समिति द्वारा सीमित मात्रा में हर्बल गुलाल उपलब्ध कराया जाएगा।
- यह निर्णय पिछले साल धुलेंडी के दिन भस्म आरती के दौरान हुई आगजनी की घटना के बाद लिया गया है।
- पिछले साल की घटना की जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी जा चुकी है, जिसमें गुलाल को आग का कारण बताया गया है।
- मंदिर में आग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्याधुनिक अग्निशमन प्रणाली लगाई गई है।
अतिरिक्त जानकारी:
- इस वर्ष भक्त केवल प्रतीकात्मक रूप से ही होली का आनंद ले सकेंगे।
- मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
- होलिका महोत्सव मे गर्भगृह, नंदी मण्डपम्, गणेश मण्डपम्, कार्तिकेय मण्डपम् एवं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना बैन रहेगा। साथ ही रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
- 13, 14 और 19 मार्च को केवल मंदिर समिति द्वारा हर्बल गुलाल और केसर युक्त जल उपलब्ध कराया जाएगा।
- यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।