Bajaj CT 125X Bike: बहुत ही कम कीमत में 59.6 kmpl का माइलेज और 125cc के बेजोड़ इंजन में दमदार फीचर्स के साथ जाने डिटेल्स

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Bajaj CT 125X Bike: बहुत ही कम कीमत में 59.6 kmpl का माइलेज और 125cc के बेजोड़ इंजन में दमदार फीचर्स के साथ जाने डिटेल्स अब मार्केट में Bajaj भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में एक ऐसी बाइक है, जिसके लुक से लेकर फीचर्स तक पर ग्राहक दीवाने है। जो फीचर्स और इंजन पावर के मामले में Hero Passion से भी आगे बताई जा रही है, हम बात कर रहे हैं – Bajaj CT 125X की, जिसने भारतीय मार्केट में इन दिनों तहलका मचा रखा है।
Bajaj CT 125X Bike: बहुत ही कम कीमत में 59.6 kmpl का माइलेज और 125cc के बेजोड़ इंजन में दमदार फीचर्स के साथ जाने डिटेल्स

Bajaj CT 125X का मजबूत इंजन
आपको बता दे की अब Bajaj CT 125X में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो डीटीएसआई तकनीक पर चलता हैं। ये इंजन 10.9 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके साथ आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Bajaj CT 125X में शामिल हैं दमदार फीचर्स
Bajaj CT 125X को कंपनी द्वारा कई दमदार और आधुनिक फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया गया है। इस बाइक में आपको फ्रंट में राउंड शेप हेडलैंप, यूनिक डिजाइन का काउल, डीआरएल स्ट्रिप, लंबी फ्लैट सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर के साथ साथ एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग टेकोमीटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं।
यह भी पढ़े :- डिंडोरी भीषण सड़क हादसा : एक ही गांव में 10 लोगों के हुए एक साथ अंतिम संस्कार, प्रधानमंत्री ने बताई दुखद घटना
Bajaj CT 125X की जानिए कीमत
अब बात करते है की Bajaj CT 125X को कंपनी द्वारा 71,354 रुपये की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 77,216 रुपए (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है। ये बाइक आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े :- Maruti की यह प्रीमियम कार अब Toyota का करेगी सूफड़ा साफ, दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचेंगी तभाई