ग्वालियर यश भारत। बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ग्वालियर पहुंचे,जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के जरिए राहुल गांधी को भारत के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा साजिशो का पुलिंदा बताया, वही महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम को विपक्ष के गाल पर तमाचा बताया। इसके साथ ही धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा को आज की जरूरत बताया, और यह भी कहा कि आज व्यास पीठ को राजपीठ सुन रही है,वो दौर चला गया जब अंग्रेजों का डिवाइड एंड रूल चला करता था।
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि एकता की बात हमेशा से महत्वपूर्ण रही है देश में बहुत समय तक डिवाइड एन्ड रूल चलता रहा, ब्रिटिश शासन का जब हम पढ़ते हैं तब यही रुल उनके शासन की महत्वपूर्ण चीज थी, बाँटो और राज करो, आज देश में अच्छी भावना आ रही है देश के प्रधानमंत्री जी भी इस बात पर जोर दे रहे हैं सबका साथ सबका विकास और जब सबका साथ होगा तो एकता होगी,इसलिए एक है तो सेफ है। बांटने वाले बहुत श्याने होते हैं हम कब बट जाएंगे हमें पता भी नहीं चलेगा, हम बहुत इमोशनल प्राणी है। आज पहली बार व्यास पीठ की बात को राजापीठ सुन रहा है, मैं भी यात्रा में शामिल हो रहा हूं। धीरेंद्र शास्त्री द्वारा गजवा ए हिंद और भगवा ए हिंद के बीच आर पार की लड़ाई के बयान पर उन्होंने कहा कि देश में भगवा ए हिंद ही रहा है और आगे भी रहेगा,उन्होंने यात्रा में शामिल होने के लिए भजन गाकर भी सुनाया।
राहुल गांधी जी की जातिगत जनगणना की मांग और उनके द्वारा दिए जा रहे बयानों पर मनोज तिवारी ने कहा राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा है दुनिया भर की जितनी भी भारत विरोधी साजिश हो रही है राहुल गांधी के सहयोग से हो रही है इस देश में जाति के आधार पर रिजर्वेशन मिलता है लेकिन राहुल गांधी का एजेंडा साजिश भरा है देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि जब राहुल गांधी से संसद में उनकी जाति पूछी गई तो उन्होंने संसद में कहा कि उन्हें गाली दी जा रही है,तो ऐसे में वह जातिगत जनगणना की मांग करते हुए लोगों को भी गाली ही दे रहे हैं।
संभल हिंसा और मौलाना मदनी द्वारा CJI को लिखे गए पत्र पर मनोज तिवारी ने कहा कि संभल में न्यायालय पर अटैक हुआ है संभल में हम सभी को मिलकर एक ही बात करना चाहिए,मदनी जी को भी यही बात कहनी चाहिए,यदि कोर्ट जांच कर रही है तो जांच में सहयोग कीजिए।यदि जांच दल पर अटैक कर दोगे, तो देश क्या उत्तर देगा, विवादों का निदान संविधान करता है, आप चाहते हो की लाठी डंडों से फैसला करो, यह नहीं हो सकता है। न्यायालय को इस मामले में कड़ी से कड़ी स्टेप लेना चाहिए। देश में लगातार मस्जिदों के सर्वे की मांग उठ रही है इस पर उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत समय तक मुगलों का गुलाम रहा है, अगर उसे दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसकी फिर से जांच करनी चाहिए,उसकी जांच से कुछ लोग क्यों घबरा रहे हैं।
महाराष्ट्र में सीएम कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि cm महायुति का ही होगा,हमारा शिष्य नेतृत्व निर्णय लेगा। विपक्ष पूरी तरह से हताश है और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम से वह बौखलाया हुआ है क्योंकि यह परिणाम उनके गाल पर थप्पड़ पड़ने जैसा है।
दिल्ली सरकार द्वारा वायु प्रदूषण के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जिम्मेदार बताने के आरोपों पर कहा कि जिस प्रदेश में भी प्रदूषण होता है वहां की जिम्मेदार उसके लिए स्थानीय सरकार ही होती है, दिल्ली के हालत बहुत खराब है मैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आया हूं तो मेरी उम्र 15 दिन के लिए बढ़ गई,यदि एक दिन भी दिल्ली में हो तो 15 दिन उम्र कम हो जाती। क्योंकि दिल्ली की हवा बहुत खराब हो चुकी है l
पार्टी कहानी बनकर रह जाएगी
मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को चेलेंज देते हुए कहा है कि आपकी पार्टी आने वाले समय में सिर्फ एक कहानी बनकर रह जाएगी, लोग कहेंगे कि एक थी आम आदमी पार्टी। मनोज तिवारी ने आने वाले दिनों में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का भी दावा किया है। जिसके पीछे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मुफ्त की रेवड़ी को अब दिल्ली की जनता समझ गई है। उन्होंने जनता से जो वादा किया है वह कभी पूरा नहीं किया है।